ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीपुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद दीवान सिंह बिष्ट को किया याद

पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद दीवान सिंह बिष्ट को किया याद

आदर्श राजकीय इन्टर कालेज डौन-परेवा में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शहीद दीवान सिह बिष्ट की 72 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य, जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने...

पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद दीवान सिंह बिष्ट को किया याद
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीWed, 23 Aug 2017 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

आदर्श राजकीय इन्टर कालेज डौन-परेवा में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शहीद दीवान सिह बिष्ट की 72 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य, जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने शहीद दीवान सिंह बिष्ट की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समारोह में विधायक संजीव आर्य ने महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी दीवान सिह विष्ट को नमन करते हुये कहा कि हमें महापुरूषों, बलिदानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए व उनकी परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने शहीद दीवान सिंह बिष्ट के स्मृति स्थल के सौन्दर्यीकरण को 2 लाख रुपये, शहीद दीवान सिह विष्ट आदर्श राजकीय इन्टर कालेज में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष को 5 लाख,सिंचाई को 1.50 लाख व पेयजल को 1.50 लाख की धनराशि विधायक निधि से देने की घोषणा की। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का भारत छोडों आन्दोलन में सक्रिय योगदान रहा है। शहीदों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, महापुरूषों के भावी पीढ़ी को अवश्य बताया जाए ताकि वे प्रेरित होकर अच्छे कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी संकल्प लें कि 2022 तक देश को भ्रष्टाचार, संप्रदायिकता मुक्ति के साथ ही विकास मे अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एचके जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी नेहा वर्मा, ईईआरइएस इन्द्रलाल आर्य, खंड विकास अधिकारी तारा हंयाकी,दीप चन्द्र रेखाडी, प्रकाश रावत, घनश्याम नैनवाल, चन्दन सिह विष्ट, बच्ची सिह नेगी, भाष्कर तिवारी, पूरन अरोरा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें