ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीथल में निजी दूर संचार कंपनियों के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

थल में निजी दूर संचार कंपनियों के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

क्षेत्र में विगत एक माह से निजी संचार कंपनियों की इंटरनेट सेवा लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने थल बाजार में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शीघ्र इंटरने सेवा शुरु नहीं...

थल में निजी दूर संचार कंपनियों के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSat, 24 Jun 2017 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में विगत एक माह से निजी संचार कंपनियों की इंटरनेट सेवा लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने थल बाजार में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शीघ्र इंटरने सेवा शुरु नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पुनेठा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने निजी संचार कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पिछले एक माह से निजी संचार कंपनियों की इंटरनेट सेवा बाधित चल रही है। पुनेठा ने कहा कि इंटरनेट सेवा बाधित होने से सरकारी विभागों में ईमेल और नेटबैंकिंग सेवा ठप गई है। जिससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार डिजीटल इंडिया की बात कर रही है। वहीं पहाड़ों में आए दिन संचार के साथ ही इंटरनेट सेवा भी बाधित रहती है। जिससे लोगों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पहाड़ी को वाई फाई से जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों में शीघ्र इंटरनेट सेवा दुरुस्त नहीं की गई तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर मुख्तार अली, प्रताप राम, गणेश तिवारी, गोविंद बल्लभ जोशी, मोहन सिंह, हरीश कुमार, जोगा जोशी, चंदन राम, गोपाल राम और दान सिंह समेत कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें