ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीपॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा नगर निगम

पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा नगर निगम

बाजार क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम की ओर से अब हर सप्ताह विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें समस्त व्यापारी भी निगम का सहयोग करेंगे। रविवार को इस संबंध में निगम सभागार में बैठक भी आयोजित की...

पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा नगर निगम
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 25 Sep 2017 01:34 AM
ऐप पर पढ़ें

बाजार क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम की ओर से अब हर सप्ताह विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें समस्त व्यापारी भी निगम का सहयोग करेंगे। रविवार को इस संबंध में निगम सभागार में बैठक भी आयोजित की गई। इसमें पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्णय पर सभी ने सहमति जताई। नगर आयुक्त हरबीर सिंह ने कर अधीक्षक मार्केटिंग विजेंद्र सिंह चौहान और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तुहिन कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाजार या फिर अन्य क्षेत्रों में यदि कोई ठेली-फड़ व्यापारी नियमित रूप से कूड़ेदान साथ में नहीं रख रहा है तो उस पर न्यूनतम पांच सौ रुपये जुर्माना लगाएं। मेयर डॉ.जोगेंद्र रौतेला ने बैठक में मौजूद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि बाजार क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह निगम और व्यापारी सफाई अभियान चलाएं तो सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकता है। बैठक में उप नगर आयुक्त नीरज जोशी, सहायक नगर अधिकारी दलीप कपूर, डॉ.आईपी पंत आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें