ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीशांतिपुरी में भारी बारिश से 50 फीसदी से अधिक धान की फसल चौपट

शांतिपुरी में भारी बारिश से 50 फीसदी से अधिक धान की फसल चौपट

क्षेत्र में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से किसानों की करीब 50 फीसदी धान व गन्ने की फसल चौपट हो चुकी है। इस बारिश ने पहले से ही परेशान चल रहे किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। क्षेत्र...

शांतिपुरी में भारी बारिश से 50 फीसदी से अधिक धान की फसल चौपट
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSat, 23 Sep 2017 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से किसानों की करीब 50 फीसदी धान व गन्ने की फसल चौपट हो चुकी है। इस बारिश ने पहले से ही परेशान चल रहे किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। क्षेत्र में गुरुवार की रात से शुरु हुई बारिश करीब 28 घंटे बीतने के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अधिक बरसात व तेज हवाओं के कारण किसानों की धान की फसल गिरकर जमीन से पट गई है। जबकि कई किसानों की गन्ने की फसल भी बरसात व तेज हवाओं के कारण बर्बाद हो चुकी है। क्षेत्र में पीड़ित किसान पिछले फरवरी माह से गन्ना भुगतान नहीं होने से पहले ही कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं । बावजूद इसके अचानक मुसीबत बनकर आई बारिश से उनकी धान व गन्ने की फसल बर्बाद कर दिया है। क्षेत्र के ग्राम जवाहर, नगर गांधी नगर, शास्त्री नगर, शांति नगर, शिवपुरी, सूर्य नगर आदि क्षेत्रों में भी बड़ी मात्रा में बरसात से फसल बर्बाद होने की सूचना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें