ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीहल्द्वानी में सीडीओ ने शुरू की ओवर हैड टैंकों की जांच

हल्द्वानी में सीडीओ ने शुरू की ओवर हैड टैंकों की जांच

बनने के बाद से शहर में टपकने लगे जल संस्थान के ओवर हैड टैंकों की जांच शुरू हो गई है। नैनीताल के सीडीओ प्रकाश चन्द्र ने शनिवार को हल्द्वानी पहुंचकर टैंकों की जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि शहर में...

हल्द्वानी में सीडीओ ने शुरू की ओवर हैड टैंकों की जांच
Center,HaldwaniSat, 27 May 2017 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बनने के बाद से शहर में टपकने लगे जल संस्थान के ओवर हैड टैंकों की जांच शुरू हो गई है। नैनीताल के सीडीओ प्रकाश चन्द्र ने शनिवार को हल्द्वानी पहुंचकर टैंकों की जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि शहर में एडीबी की मदद से 17 ओवर हैड टैंक बनाए गए थे। जिसमें से कई टैंकों में बनने के बाद से ही टपकने की समस्या शुरू हो गई थी। जिसकी शिकायत लगातार विभागीय अधिकारियों को की गई। मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इस खबर को हिन्दुस्तान ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दीपक रावत ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। जिसकी जांच के लिए सीडीओ प्रकाश चंद्र को जांच अधिकारी बनाया गया था। मामले में जांच अधिकारी प्रकाश चंद्र ने हल्द्वानी में टैंकों की जांच की। सबसे पहले उन्होंने काठगोदाम डाक बंगले के पास बने ओवर हैड टैंक की जांच की। जहां लिकेज की समस्या मिली। इस दौरान घटिया दर्जे का निर्माण पाया गया। इसके बाद हाईडिल गेट में बनें टैंक को देखा गया। जहां लीकेज की समस्या को दुरूस्त कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने राजकीय महिला डिग्री कालेज, आवास विकास व सुभाष नगर के ओवर हैड टैंकों की जांच की। जांच अधिकारी सीडीओ प्रकाश चन्द्र ने बताया कि शीघ्र ही सारे ओवर हैड टैंकों की जांच की जाएगी। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। जिलाधिकारी की संस्तुति पर उसे कार्यवाही के लिए शासन को भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें