ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीबेस अस्पताल का कागजी निरीक्षण कर लौटे निदेशक

बेस अस्पताल का कागजी निरीक्षण कर लौटे निदेशक

आठ महीने में सोमवार को तीसरी बार निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने हल्द्वानी बेस अस्पताल में संचालित डायलिसिस यूनिट का दौरा किया, पर उनका दौरा एक बार फिर कागजी खानापूर्ति ही साबित हुआ...

बेस अस्पताल का कागजी निरीक्षण कर लौटे निदेशक
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 24 Oct 2017 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

आठ महीने में सोमवार को तीसरी बार निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने हल्द्वानी बेस अस्पताल में संचालित डायलिसिस यूनिट का दौरा किया, पर उनका दौरा एक बार फिर कागजी खानापूर्ति ही साबित हुआ है। न तो डायलिसिस यूनिट की अनियमितताओं को दूर किया जा सका है और न ही बेस अस्पताल की परेशानियों को लेकर ठोस बातें हुईं। हल्द्वानी बेस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। संचालन आरंभ हुए आठ महीने से अधिक का समय बीत चुका है। अब तक यहां दवाओं की सूची व दामों की सूची नहीं लग पाई है। आधार कार्ड लिंक नहीं हो रहे हैं, जबकि डायलिसिस मरीजों की पैथोलॉजी जांच का पता नहीं। इसके अलावा मरीजों की शिकायतों पर संज्ञान लेना तो दूर की बात है। सोमवार को एक बार फिर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. एलएम उप्रेती हल्द्वानी बेस अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। पर यह दौरा खानापूर्ति से अधिक कुछ नहीं रहा। बेस अस्पताल में उन्होंने वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रदेश भर में अंगदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसबी ओली सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें