ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीसेनाध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी की कड़ी निंदा

सेनाध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी की कड़ी निंदा

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के सेनाध्यक्ष विपिन रावत पर की गई अनर्गल बयानबाजी की पूर्व सैनिकों ने कड़ी निंदा की है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान सैनिकों की उपेक्षा करने जैसा...

सेनाध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी की कड़ी निंदा
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 13 Jun 2017 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के सेनाध्यक्ष विपिन रावत पर की गई अनर्गल बयानबाजी की पूर्व सैनिकों ने कड़ी निंदा की है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान सैनिकों की उपेक्षा करने जैसा है। पूर्व सैनिक कल्याण लीग के जिलाध्यक्ष कर्नल बीडी कांडपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को पीलीकोठी स्थित कार्यालय में बैठक हुई। पूर्व सैनिकों ने कहा कि राजनेताओं को सेना और सेनाध्यक्ष के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी से बाज आना चाहिए। पार्टी इस तरह की बयानबाजी करने वालों को तुरंत बाहर करे। कर्नल कांडपाल ने कहा कि कश्मीर मामले में सेना उचित काम कर रही है। कांग्रेस के लोग सेना की सराहना करने के बजाय गलत बयान दे रहे हैं। सेना का अपमान करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। बैठक में कर्नल एलएस बजेठा, मेजर बीएस रौतेला, जेएस भाकुनी, मनी राम कोहली, डीपी पंत, बालम रावत आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें