ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीस्ट्रीट लाइटें जलाने को लेकर फिर असमंजस

स्ट्रीट लाइटें जलाने को लेकर फिर असमंजस

नैनीताल हाइवे के बीचोंबीच लगी स्ट्रीट लाइटों के जलने को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है। हालांकि जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने नगर निगम प्रबंधन को सोमवार शाम तक हर हाल में लाइटों की टेस्टिंग करवाने का...

स्ट्रीट लाइटें जलाने को लेकर फिर असमंजस
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 24 Jul 2017 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल हाइवे के बीचोंबीच लगी स्ट्रीट लाइटों के जलने को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है। हालांकि जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने नगर निगम प्रबंधन को सोमवार शाम तक हर हाल में लाइटों की टेस्टिंग करवाने का आदेश दिया है। लेकिन निगम के अधिकारी किसी ना किसी बहाने टेस्टिंग के कार्यक्रम को टालने में लगे हैं। कभी वीआईपी डयूटी तो कभी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के ना आने का बहाना बनाया जा रहा है। कुलमिलाकर स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा दिनोंदिन उलझता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि लाइटें जलवाने के लिए भी जनता को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उधर निगम के अधिकारी दबी जुबान में निजी ठेकेदार पर सही से काम ना करने का आरोप तो लगा रहे हैं लेकिन खुलकर कार्यवाही से बच रहे हैं। इससे उनकी मंशा पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि लोनिवि के अधिकारी सोमवार को नगर निगम में बुलाई गई प्रस्तावित बैठक और टेस्टिंग करवाने के लिए पहुंचते हैं कि नहीं। नगर आयुक्त हरबीर सिंह ने बताया कि वह विवाद निपटाने का पूरा प्रयास करेंगे। ----

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें