ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनआरक्षण की मांग के लिए राज्य आंदोलनकारियों का धरना जारी

आरक्षण की मांग के लिए राज्य आंदोलनकारियों का धरना जारी

चिंहित राज्य आंदोलनकारी समिति ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शुक्रवार को भी अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। समिति के जिला अध्यक्ष जबर सिंह रावत के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने आरक्षण दिए जाने की...

आरक्षण की मांग के लिए राज्य आंदोलनकारियों का धरना जारी
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 24 Jun 2017 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

चिंहित राज्य आंदोलनकारी समिति ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शुक्रवार को भी अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। समिति के जिला अध्यक्ष जबर सिंह रावत के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने आरक्षण दिए जाने की मांग की।

धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष जबर सिंह रावत पावेल ने कहा कि समिति ने अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को अपनी मांगों बारे एक एक पत्र भेजा है। साथ ही मांग की है कि आगामी 28 जून को आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर गौर किया जाए। प्रदर्शन के दौरान एके कटारिया, जीडी डंगवाल, सुरेश कुमार, अभय कुकरेती, बैपारी भुराटा, विनोद असवाल, गोरा देवी, रेखा शर्मा, किरण, वीरा भंडारी, वेद प्रकाश शर्मा, मोहन भट्ट, श्याम सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें