ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनसोहेल ने बैडमिंटन में जीता दोहरा खिताब

सोहेल ने बैडमिंटन में जीता दोहरा खिताब

चौथे आरजी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के अलग-अलग मुकाबलों में सोहेल अहमद ने खिताबी जीत हासिल की। बालिका वर्ग में इशिता पंवार और दिव्यांशी रजवार भी खिताब जीतने में सफल रहीं। परेड ग्राउंड स्थित...

सोहेल ने बैडमिंटन में जीता दोहरा खिताब
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनWed, 21 Jun 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चौथे आरजी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के अलग-अलग मुकाबलों में सोहेल अहमद ने खिताबी जीत हासिल की। बालिका वर्ग में इशिता पंवार और दिव्यांशी रजवार भी खिताब जीतने में सफल रहीं। परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में चल रहे टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ। अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-17 बालिका एकल वर्ग में दिव्यांशी रजवार ने आन्या चौहान को 21-18, 21-19 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। अंडर-17 बालक एकल वर्ग के फाइनल मैच में अक्षत नेगी ने लक्ष्मण को 21-14, 21-10 से शिकस्त दी। अंडर-17 बालक युगल वर्ग में सोहेल-शुभम की जोड़ी ने अक्षत-आर्येश चौहान की जोड़ी को 21-15, 21-19 से सीधे सेटों में हराकर खिताब जीता। अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में इशिता पंवार ने दिव्यांशी रजवार को तीन सेट तक चले मैच में 21-15, 15-21, 21-18 से शिकस्त देकर खिताबी जीत हासिल की। अंडर-19 बालक एकल वर्ग के फाइनल में सोहेल ने अक्षत नेगी को 21-19, 21-18 से सीधे सेटों में मात दी। अंडर-19 बालक युगल वर्ग में तुषार और वैभव की जोड़ी ने सोहेल और शुभम की जोड़ी को 26-24, 21-18 से मात देकर खिताब जीता। अंडर-19 मिश्रित युगल वर्ग में वैभव चौहान और दिव्यांशी रजवार ने सौरभ पांडे और अनुष्का जुयाल की जोड़ी को 21-18, 21-17 से हराया। समापन पर मुख्य अतिथि सोशल ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट सुनील सेमवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार नवीन बलूनी, एमडी बलूनी क्लासेज विपिन बलूनी, नेता प्रतिपक्षा नीनू सहगल, लालचंद शर्मा, संयुक्त निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक अजय अग्रवाल, सहायक निदेशक एसके सार्की, जिला खेल अधिकारी राजेश ममगाईं, अंतर्राष्ट्रीय वेटरन शटलर एसके पटेट, किरन शाह, नवनीत सेठी, डीएम लखेड़ा, मुकेश गुलेरी, शैलेश गुलेरी, रामा पंत, त्रिभुवन बिष्ट, दीपक रावत, उज्जवल बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें