ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प

दूनघाटी रक्षण वामा एसोसिएशन (दूर्वा) ने गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं और सहकारिता से महिलाओं को जोड़ना विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर दो बेटियों की मां शांति रावत और डा. ऋचा रतूड़ी को...

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनThu, 17 Aug 2017 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दूनघाटी रक्षण वामा एसोसिएशन (दूर्वा) ने गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं और सहकारिता से महिलाओं को जोड़ना विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर दो बेटियों की मां शांति रावत और डा. ऋचा रतूड़ी को सम्मानित भी किया गया। शनिवार को रेसकोर्स में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में हम महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। सरकार खासकर पशुपालन व कुटीर उद्योग में प्रोत्साहन दिया जाएगा। यूकॉस्ट के महानिदेशक डा. राजेंद्र डोभाल ने कहा कि परिवार को आगे बढ़ाने में मातृशक्ति का बड़ा योगदान होता है। इसलिए महिलाओं का आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना परिवार के साथ ही समाज को भी आगे बढ़ाता है। जबकि दूर्वा की अध्यक्ष विनोद उनियाल ने बताया कि उनकी समिति महिलाओं के आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। सरकार ने महिलाओं के लिए जो सरकारी योजनाएं चलाई हैं वो उनको महिलाओं को बता रही हैं। ताकि वे उनका लाभ ले सकें। इसके साथ ही कमला पंत ने दूर्वा की खूबियों को विस्तार से बताया। इस मौके पर अनिल गोयल, कौशल्या बंधु, विजलेश गुप्ता, अर्चना बागड़ी, सुषमा कुकरेती, सरोजनी सेमवाल, ममता बिष्ट, संगीता नवानी, सोनू उनियाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें