ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनलापरवाह अधिकारियों पर करेंगे अवमानना का मुकदमा : मंच

लापरवाह अधिकारियों पर करेंगे अवमानना का मुकदमा : मंच

उत्तराखंड संवैधानिक संरक्षण मंच ने लापरवाह अधिकारियों पर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है। परेड ग्राउंड धरना स्थल पर मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि...

लापरवाह अधिकारियों पर करेंगे अवमानना का मुकदमा : मंच
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 18 Nov 2017 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड संवैधानिक संरक्षण मंच ने लापरवाह अधिकारियों पर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है। परेड ग्राउंड धरना स्थल पर मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि अनुसूचित जाति के बैकलॉग पदों को भरने में शिक्षा विभाग हीलाहवाली कर रहा है।

धरना स्थल पर प्रदर्शन के दौरान कुंवर ने कहा कि न्यायालय नैनीताल के सिंगल बैंच और डबल बैंच के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा। ऐसे उच्च अधिकारियों के खिलाफ अब मंच मुकदमा दायर करेगा। कुंवर ने कहा कि बेरोजगारों के साथ मंच भी धरना स्थल पर क्रमिक अनशन कर रहा है। जब तक शिक्षा विभाग और सरकार अनुसूचित जाति के 541 बैंकलॉग के पदों पर बेरोजगारों की नियुक्ति नहीं करती है वह अपना क्रमिक अनशन जारी रखेंगे। ,

उन्होंने कहा कि मंच ने मजबूरी में यह फैसला लिया है कि शिक्षा विभाग के ऐसे अधिकारी जो बैकलॉग पदों के मामले में न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं उनके खिलाफ अब मुकदमा दायर किया जाएगा। इससे पूर्व मंच ने धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विजय पाल तंगानी, मुख्य सलाहकार संदीप पाल प्रधान, प्रदेश महासचिव अरविंद शर्मा, मनोज चौधरी,एसबी शाही, मंदीप कुमार टमटा, राजकुमार, अशोक चन्याल, मदन भनाटा, श्रीकांत कुमार, विक्रम कुमार, अनुपम कुमार, धरमजीत टम्टा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें