ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनट्रेन से शवभेजने में देरी के चलते प्रशासन ने बसका इंतजाम किया है

ट्रेन से शवभेजने में देरी के चलते प्रशासन ने बसका इंतजाम किया है

उत्तरकाशी गंगोत्री के पास हादसे का शिकार हुए इंदौर के यात्रियों के शव बुधवार को देहरादून से इंदौर विशेष एसी बसों से भेजे जा रहे हैं। इससे पहले सभी शवों का जौलीग्रांट अस्पताल में शवों को खराब होने से...

ट्रेन से शवभेजने में देरी के चलते प्रशासन ने बसका इंतजाम किया है
Center,DehradunWed, 24 May 2017 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरकाशी गंगोत्री के पास हादसे का शिकार हुए इंदौर के यात्रियों के शव बुधवार को देहरादून से इंदौर विशेष एसी बसों से भेजे जा रहे हैं। इससे पहले सभी शवों का जौलीग्रांट अस्पताल में शवों को खराब होने से बचाने के लिए विशेष कैमिकल ड्रेसिंग की गई। उत्तरकाशी हादसे में मारे गए लोगों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बुधवार को दून प्रशासन सक्रिय रहा। सभी 23 शवों को उत्तरकाशी से देर शाम तक देहरादून पहुंचाया गया। यहां हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कैमिकल ड्रेसिंग के बाद उत्तराखंड रोडवेज की दो एसी बसों से शवों को उनके मूल स्थान पर भेजा गया। एसडीएम डोईवाला शालिनी नेगी इस कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में लगी रही। इसकाम के लिए मध्यप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी भी बुधवार सुबह से ही जौलीग्रांट में डटे रहे। इससे पहले दोपहर में शवों को ट्रेन की स्पेशल बोगियों से दिल्ली भेजे जाने की भी तैयारी की गई। इसके लिए रेलवे ने बाकायदा नंदादेवी एक्सप्रेस में स्पेशल बोगी जोड़ने की तैयारी भी करदी थी। लेकिन इस काम में ज्यादा समय लगता देख स्थानीय प्रशासन ने शवों को बसों के जरिए इंदौर भेजने का निर्णय लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें