ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनपैक्स कैडर सचिवों ने जारी रखी कलमबद्ध हड़ताल

पैक्स कैडर सचिवों ने जारी रखी कलमबद्ध हड़ताल

पैक्स कैडर सचिव यानी साधन समिति सचिव कार्मिकों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी कामकाज ठप्प रखा। कैडर सचिवों ने साधन समिति सचिव परिषद दून के बैनर तले जिला कोऑपरेटिव बैंक के परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को...

पैक्स कैडर सचिवों ने जारी रखी कलमबद्ध हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 22 Aug 2017 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

पैक्स कैडर सचिव यानी साधन समिति सचिव कार्मिकों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी कामकाज ठप्प रखा। कैडर सचिवों ने साधन समिति सचिव परिषद दून के बैनर तले जिला कोऑपरेटिव बैंक के परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलम छोड़ हड़ताल की।

धरना स्थल पर कैडर सचिवों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि कार्मिकों को एक जनवरी 2016 के तहत सातवें वेतन मान का लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि पैक्स कैडर सचिवों का राजकीयकरण किया जाए। साथ ही इनके वेतन की व्यवस्था राजकीय कोष से की जाए। न्यूनतम ग्रेड वेतन 2800 रुपए किया जाए। परिषद ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो वह बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे। प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री जगदीश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष अरुण शर्मा, विनोद कुमार सिंह, नगेंद्र चौधरी, आत्माराम चौहान, सबल सिंह राणा, सोमपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें