ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनस्वदेशी जागरण मंच ने किया स्वदेशी का नारा बुलंद

स्वदेशी जागरण मंच ने किया स्वदेशी का नारा बुलंद

राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान व बद्री केदार सहयोग समिति के तत्वावधान में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी स्वीकार-चीनी बहिष्कार कार्यक्रम में स्वदेशी का नारा बुलंद किया गया।हर्रावाला स्थित होटल...

स्वदेशी जागरण मंच ने किया स्वदेशी का नारा बुलंद
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSun, 22 Oct 2017 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान व बद्री केदार सहयोग समिति के तत्वावधान में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी स्वीकार-चीनी बहिष्कार कार्यक्रम में स्वदेशी का नारा बुलंद किया गया।

हर्रावाला स्थित होटल शिखर पैलेस में हुए जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय प्रमुख दीपक शर्मा ने कहा कि आर्थिक व सामाजिक गणनाओं के आधार पर चीन भारत को चुनौती दे रहा है। आने वाले सालों में वैश्विक परिदृश्य में यही तेजी रही तो बाजार चीनी उत्पादों से पट जाएंगे और विश्व के बड़े हिस्से पर चीनी माल का कब्जा होगा। इस एकाधिकार के कारण विश्व में रोजगार, निवेश, उत्पादकता और गुणवत्ता का सवाल उठने लगेगा। भारत भी इस प्रभाव से अछूता नहीं है। इसके प्रभाव से देश में गरीबी, बेरोजगारी, भूखमरी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। इसलिए चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना जरुरी है। उन्होंने 29 अक्तूबर को स्वदेशी महारैली में सहभागिता पर जोर दिया। यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि चीनी उत्पादों का विरोध स्वरोजगार, सामाजिक उन्नति व आर्थिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने स्वदेशी के पूर्ण उपयोग पर जोर देकर कहा कि हमें अपने सैनिकों को समर्थ व भावनात्मक रूप से मजबूत बनाना है। बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट, कार्यक्रम अध्यक्ष राजपाल सिंह रावत, प्रांत संयोजक सुरेन्द्र सिंह, मंच के मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र गुसांई, विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अरूण चमोली ने भी स्वदेशी के उपयोग पर जोर दिया। मौके पर सह संयोजक पुष्पा भारद्वाज, संजय सिंह चौहान, पुष्पा प्रजापति, संगीता धस्माना, नरेन्द्र बिष्ट, कपिल खंडूड़ी, अशोक राज पंवार, अजय गुनियाल, राकेश नेगी, अशोक पाल, दरबान सिंह कोटवाल, हेमा रावत, गोपाल सिंह कुमांई, लक्ष्मी नेगी, संगीता गुसांई, सरोज महर, प्रमोद यादव, डीके डबराल, दिनेश मैखूरी, पवन प्रकाश, लाल सिंह राणा, गौतम कटारिया, बाबूराम, रेखा गुसांई, विनोद बिष्ट, बृजमोहन बुटोला, शुभम बड़थ्वाल, कीर्ति प्रसाद गुप्ता, धनवीर रावत, सिताब सिंह कंडारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें