ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनउत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन का ऐलान

उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन का ऐलान

अतिथि शिक्षकों ने एक बार फिर से आंदोलन के लिए बांहे चढ़ाना शुरू कर दिया। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने सरकार से प्रवक्ता कैडर के अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति और भविष्य में समायोजन करने की मांग की है।...

उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन का ऐलान
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 23 Sep 2017 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

अतिथि शिक्षकों ने एक बार फिर से आंदोलन के लिए बांहे चढ़ाना शुरू कर दिया। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने सरकार से प्रवक्ता कैडर के अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति और भविष्य में समायोजन करने की मांग की है। 27 सितंबर को प्रस्तावित कैबिनेट पर इस संबंध में ठोस निर्णय न होने पर 28 सितंबर से अतिथि शिक्षक शिक्षा निदेशालय में धरना शुरू कर देंगे।शनिवार को स्थानीय धर्मशाला में संघ की बैठक में यह निर्णय किया गया। अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा के दौरान अतिथि शिक्षकों के समायोजन का वादा किया था। पर, अब तक केवल एलटी कैडर के शिक्षकों को ही अस्थायी नियुक्ति मिल पाई। विवेक ने कहा करीब 35 सौ प्रवक्ता कैडर के अतिथि शिक्षक अब तक बेरोजगार है। सरकार प्रभावी ढंग से अतिथि शिक्षकों की पीड़ा हाईकोर्ट के सामने नहीं रख रही है। बेरोजगारी के तनाव के कारण अब तक चार अतिथि शिक्षक आत्महत्या भी कर चुके हैं। बैठक में दौलत जगूड़ी, ललित डंगवाल, गोविंद सिंह दानू, हरीश थपलियाल, गब्बर सिंह, भावना, संदीप व्यास, सुशीला रावत, मनीष चौहान, दुर्गा गुनसोला, फुरकान, संजय, सविता लखेड़ा रुपाली आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें