ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनजीएसटी के कानूनी पक्षों रूबरू हुए व्यापारी

जीएसटी के कानूनी पक्षों रूबरू हुए व्यापारी

केंद्रीय उत्पाद शुल्क की ओर से हरिद्वार बाईपास रोड स्थित होटल में जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जीएसटी को लेकर कारोबारियों को जानकारी दी गई, साथ ही जीएसटी के कानूनी पक्षों से रूबरू...

जीएसटी के कानूनी पक्षों रूबरू हुए व्यापारी
Center,DehradunWed, 24 May 2017 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय उत्पाद शुल्क की ओर से हरिद्वार बाईपास रोड स्थित होटल में जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जीएसटी को लेकर कारोबारियों को जानकारी दी गई, साथ ही जीएसटी के कानूनी पक्षों से रूबरू कराया गया। कार्यशाला का शुभारंभ केंद्रीय उत्पाद शुल्क के आयुक्त पीके गोयल और वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त पीयूष कुमार ने किया। उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली जीएसटी को लेकर कहा कि एक जुलाई से लागू हो रहे नए टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता रहेगी। कारोबार करना आसान होगा और सबकुछ ऑनलाइन होने से आप कहीं पर भी अपने रिकार्ड को ट्रेक कर पाएंगे। इस मौके पर आईसीएआई के सचिव रजत शर्मा, तपस चक्रवती ने भी विचार रखे। कार्यशाला में सौ से अधिकारी कारोबारी और उत्पादक शामिल हुए। इधर, वाणिज्य कर विभाग की ओर से एटलांटिस क्लब पंडितवाड़ी में जीएसटी की ट्रेनिंग दी गई। जिसमें पंजीकरण, रिटर्न, रिफंड की विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर वाणिज्य कर के उपायुक्त अजय सिंह , सहायक कमिश्नर अंजली गुसांई, अर्जुन सिंह राणा, सीमा आर्य, वाणिज्य कर अधिकारी उज़मा परवीन, गार्गी बहुगुणा के अलावा व्यापार मंडल प्रेमनगर के फकीर चंद, रसिक भाटिया, राजेश भाटिया, किशन नगर व्यापार मंडल प्रेम भाटिया, सुनील गुप्ता, गढ़ी कैंट व्यापार मंडल के तनवीर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें