ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनगौ सेवकों ने किया घायल गाय का इलाज

गौ सेवकों ने किया घायल गाय का इलाज

देहरादून में गौ सेवकों ने सड़क पर ही घायल गाय का इलाज किया और फिर उसे गौशाला तक पहुंचाया। दून में पिछले एक हफ्ते में गौ सेवक आठ ऐसी गायों का इलाज कर चुके हैं, जो या तो बीमार थी या फिर सड़क पर वाहन की...

गौ सेवकों ने किया घायल गाय का इलाज
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनThu, 17 Aug 2017 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून में गौ सेवकों ने सड़क पर ही घायल गाय का इलाज किया और फिर उसे गौशाला तक पहुंचाया। दून में पिछले एक हफ्ते में गौ सेवक आठ ऐसी गायों का इलाज कर चुके हैं, जो या तो बीमार थी या फिर सड़क पर वाहन की चपेट में आने से घायल हो गई थीं। रायपुर में बजरंग दल से जुड़े गौ सेवक गुरुवार को घायल गाय का इलाज करने पहुंचे। इन्हें सूचना मिली थी कि एक गाय की टांग पर चोट लगी है, उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी है। जिस पर गौ सेवकों ने मौके पर गाय का इलाज किया और फिर से निजी गौशाला तक पहुंचाया। इस गाय के दोनों टांगों में फैक्चर था। गाय चलने-फिरने की स्थिति में नहीं है। बजरंग दल के विभाग सह संयोजक विकास वर्मा ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में इस तरह के आठ मामले आए हैं। जिसमें गौ सेवकों ने रायपुर के अलावा जोगीवाला, मोकमपुर, डोईवाला, बसंत विहार और आईएसबीटी में बीमार और घायल गाय का इलाज किया। बजरंग दल ने मांग की है कि सरकार को भी बीमार और घायल गाय को तत्काल रेस्क्यू करने का सिस्टम बनाना चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है तो महानगर बजरंग दल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। रायुपर में घायल गाय को इलाज करने वालों में सोनू मूंछ, हर्षित, हिंमाशु नेगी, संजय खत्री समेत अन्य शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें