ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनमहाराजा प्रद्युम्मन शाह की समाधि स्थल पर पहुंचे धन सिंह रावत

महाराजा प्रद्युम्मन शाह की समाधि स्थल पर पहुंचे धन सिंह रावत

सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)डा.धन सिंह रावत ने दर्शनी गेट में महाराजा प्रद्युम्म्न शाह के स्मारक पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर माल्यार्पण किया। उन्होंने इस...

महाराजा प्रद्युम्मन शाह की समाधि स्थल पर पहुंचे धन सिंह रावत
Center,DehradunFri, 26 May 2017 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)डा.धन सिंह रावत ने दर्शनी गेट में महाराजा प्रद्युम्म्न शाह के स्मारक पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर माल्यार्पण किया। उन्होंने इस स्मारक के जीर्णोद्धार के दिशा में ठोस कदम उठाने व महाराजा की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने का भरोसा भी दिया। दर्शनी गेट स्थित स्मारक पर राज्यमंत्री ने सफाई कार्य में भी हिस्सा लिया। शहीद महाराज प्रद्युम्मन शाह स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष शीशपाल गुसांई ने उन्हे गढ़वाल के 54 वें महाराजा द्वारा गोरखाओं से खुड़बुड़ा में 1804 में लड़े गए युद्ध के बारे में बताया। राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के ऐतिहासिक महत्व के ऐसे स्थलों को संवारने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने मौके से ही दरबार साहिब के स्वामित्व वाले इस स्मारक सम्पत्ति के संदर्भ में महंत देवेन्द्र दास से बातचीत की। महंत ने स्मारक के पुर्ननिर्माण पर मदद का आश्वासन दिया। संस्कृति सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से फोन पर वार्ता कर संस्कृति निदेशक बीना भट्ट को स्मारक के सौंदर्यकरण के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा। समिति ने राज्यमंत्री से स्मारक के पार्किंग वाले स्थल पर राजा के साथ शहीद हुए अन्य सियासत के राजाओं के नाम का शिलापट व शहर के किसी एक स्थान पर महाराजा की आदमकद प्रतिमा लगाने की भी मांग की। समिति की ओर से यह भी मांग की गई कि भविष्य में स्मारक के सम्बंध में लिए जाने वाले किसी भी निर्णय पर समिति को भी इससे जोड़ा जाएगा। मौके पर भवानी प्रताप शाह, चंदन सिंह नेगी, कल्याण सिंह रावत मैती, सतेन्द्र काला, आाशीष रतूड़ी, स्थानीय पार्षद अजय सिंघल भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें