ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनसेवायोजन कार्यालय में 221 पदों के लिए आज होंगे साक्षात्कार

सेवायोजन कार्यालय में 221 पदों के लिए आज होंगे साक्षात्कार

हिंदुस्तान जॉब्स.... देहरादून। हमारे संवाददाता दून के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आज रोजगार मेले का आयोजन करेगा। नोएडा तथा दून क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियां...

सेवायोजन कार्यालय में 221 पदों के लिए आज होंगे साक्षात्कार
Center,DehradunMon, 29 May 2017 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

हिंदुस्तान जॉब्स.... देहरादून। हमारे संवाददाता दून के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आज रोजगार मेले का आयोजन करेगा। नोएडा तथा दून क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियां विभिन्न पदों पर 221 बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करेंगी। साक्षात्कार प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी। जिसमें सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित रहना होगा। सेलाकुईं की हनीवेल इलेक्ट्रिकल डिवाईसेस एंड सिस्टम इंडिया लिमिटेड आपरेटरों के 15 पद भरेगी। पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए हाई स्कूल व इंटर पास योग्यता रखी गई है। आयु सीमा 18-24 तथा वेतन मान 7350 रुपए प्रतिमाह होगा। वहीं नोएडा की इंटेक्स टेक्नालांजी कंपनी मोबाइल एसेबली आपरेटर के 150 पर भरेगी। महिला और पुरुष के लिए आयु 18-24 तथा वेतन 7350 रुपये होगा। योग्यता बारहवीं श्रेणी पास रखी गई है। एसआईएस सिक्योरिटी पुरुष अभ्यथिर्यों के लिए गार्ड के 46 और सुपरवाइजर के 10 पद भरेगी। गार्ड का वेतन 7500 प्रतिमाह तथा सुपरवाइजर के लिए 20500 रुपए प्रतिमाह रखा गया है। आयु सीमा 18-35 होगी। जबकि गार्ड के लिए दसवीं पास तथा सुपरवाइजर के लिए स्नातक श्रेणी पास योग्यता रखी गई है। कार्य क्षेत्र देहरादून में होगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि इसके लिए 30 मई सुबह 10 बजे तक भी युवा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। साक्षात्कार में मूल प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें