ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनसंस्कृति मंत्रालय की फेलोशिप के लिए कुसुम का चयन

संस्कृति मंत्रालय की फेलोशिप के लिए कुसुम का चयन

टिहरी गढ़वाल की जौनपुर निवासी लोककलाकार कुसुम नेगी को संस्कृति मंत्रालय द्वारा लोकसंस्कृति क्षेत्र में किए जाने वाले शोध कार्यों की जूनियर फेलोशिप के लिए चुना गया है। कुसुम को इस शोध कार्य के लिए ढाई...

संस्कृति मंत्रालय की फेलोशिप के लिए कुसुम का चयन
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनThu, 21 Sep 2017 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

टिहरी गढ़वाल की जौनपुर निवासी लोककलाकार कुसुम नेगी को संस्कृति मंत्रालय द्वारा लोकसंस्कृति क्षेत्र में किए जाने वाले शोध कार्यों की जूनियर फेलोशिप के लिए चुना गया है। कुसुम को इस शोध कार्य के लिए ढाई साल तक हर माह दस हजार रुपये मिलेंगे। कुसुम इस शोध में लोकगीतों की सभी विधा और लोकगीतों को हिंदी स्वरलिपि व शास्त्रीय संगीत में लिपिबद्ध करना होगा। शोध पूरा होने के बाद इसे ऑन लाइन या डाक के जरिए संस्कृति मंत्रालय को सौंपेंगी। जहां उसे विषेषज्ञों का पैनल अपनी सहमति की मुहर लगाएगा। कुसुम ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 में इस फेलोशिप के लिए आवेदन किया था। पिछले वर्ष इसका इंटरव्यू हुआ था। इस फेलोशिप के लिए पूरे देश से करीब ढाईलाख लोककलाकारों ने आवेदन किया था। जिसमें से दो सौ सीनियर व दो सौ जूनियर कलाकारों को चुना गया है। उत्तराखंड से इस फेलोशिप के लिए चुनी जाने वाली वह एकमात्र कलाकार हैं। कुसुम लगभग बीस सालों से लोकगीतों को विभिन्न मंचों पर प्रस्तुत करती आ रही हैं। कुसुम इस समय देहरादून के सहस्त्रधारा क्रॉसिंग क्षेत्र(अधोईवाला) में निवास कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें