ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनहोम लोन में छूट चाहिए तो जल्द आवेदन करें, जानिए पूरी प्रक्रिया...

होम लोन में छूट चाहिए तो जल्द आवेदन करें, जानिए पूरी प्रक्रिया...

यदि आप 17 जून 2015 से पहले किसी भी शहर में रहते थे और आपके पास मकान नहीं है, तो आप प्रधानमंत्र

Thakur.negiदेहरादून, संजीव कंडवालFri, 21 Jul 2017 11:19 AM

18 लाख तक सालाना आय वाले कर सकते हैं आवेदन

18 लाख तक सालाना आय वाले कर सकते हैं आवेदन1 / 2

प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रों का सर्वे अंतिम चरण में पहुंच गया है। प्रदेश के सभी नगर निकायों में सर्वे किया जा रहा है। सर्वे की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। इस दौरान निकायों की ओर से जगह जगह कैम्प लगाकर पात्रों से आवेदन लिए जा रहे।

यदि आपको कैम्प की जानकारी नहीं मिल पाई है तो आप अपने संबंधित निकाय में जाकर सीधे वहां से फार्म लेकर औपचारिकताएं पूरी कर वहीं पर फार्म भी जमा कर सकते हैं। जिन नगर निकायों में अभी विधिवत बोर्ड का गठन नहीं हुआ है वो अपने एसडीएम या तहसीलदार के मार्फत भी आवेदन कर सकते हैं। शहरी विकास निदेशक नवनीत पांडेय ने बताया कि 25 जुलाई तक प्राप्त आवेदन के आधार पर ही योजना के लिए लक्ष्य निर्धारित होंगे। अब तक करीब 62 हजार आवेदन मिल चुके हैं। 

अगली स्लाइड में जानें आवेदन करने की प्रक्रिया...

मकान बड़ा कराने के लिए भी कर सकते हैं आवेदन

मकान बड़ा कराने के लिए भी कर सकते हैं आवेदन2 / 2

योजना के तहत अपने मौजूदा मकान को बड़ा कराने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति अपने पिता या मां के नाम पर दर्ज मकान में रह रहा है तो वो उसके विस्तार को भी योजना के तहत आवेदन कर सकता है। हालांकि उन्हें डेढ़ लाख रुपये तक ही लोन सब्सिडी मिलेगी। 

किसे मिलेगा लोन 
आय वर्ग  (सालाना)      कुल लोन       सब्सिडी (ब्याज पर)    

06 लाख                     06 लाख        06%
06-12 लाख                09 लाख        04%
12-18 लाख                12 लाख        03%

यहां करें आवेदन : नगर निकाय के कार्यालय में, नवगठित नगर निकाय में बोर्ड गठित नहीं हुआ तो तहसील में आवेदन कर सकते हैं। किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में भी सीधे आवेदन किया जा सकता है।