ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनसिंगल संक्षेप: नरेंद्रनगर में सेंट्रल स्कूल बनाने का आश्वासन

सिंगल संक्षेप: नरेंद्रनगर में सेंट्रल स्कूल बनाने का आश्वासन

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने नरेंद्रनगर में सेंट्रल स्कूल बनाने का आश्वासन दिया है। शनिवार को प्रदेश के क़ृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने जावडे़कर से दिल्ली में मुलाकात...

सिंगल संक्षेप: नरेंद्रनगर में सेंट्रल स्कूल बनाने का आश्वासन
Center,DehradunSat, 27 May 2017 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने नरेंद्रनगर में सेंट्रल स्कूल बनाने का आश्वासन दिया है। शनिवार को प्रदेश के क़ृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने जावडे़कर से दिल्ली में मुलाकात की। उनियाल ने उनके सामने इस मुद्दे को रखा। कहा कि नरेंद्रनगर में सेंट्रल स्कूल की स्थापना का प्रस्ताव लंबे समय से चल रहा है। इससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा पाने का अवसर खुलेगा। उनियाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। हेडमास्टरों की काउंसलिंग आज से देहरादून। सरकारी हाईस्कूलों में हेडमास्टर के रिक्त पदों के लिए रविवार को कांसलिंग शुरू होने जा रही है। नालापानी स्थित राजीव नवोदय विद्यालय सभागार में काउंसलिंग होगी। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के अनुसार प्रथम चरण में गंभीर रोग से पीडि़त, विकलांग, 31 मई को 58 साल की आयु पूरी करने वाले शिक्षक और महिला शाखा की एलटी व प्रवक्ता कैडर की सभी शिक्षक की काउंसलिंग होगी। जिन शिक्षकों के बच्चे मानसिक रूप से बीमार हैं उन्हें भी वरीयता दी जाएगी। 29 मई को बाकी सामान्य श्रेणी के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें