ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनभजन प्रतियोगिता में शामिल हुए 122 प्रतिभागी

भजन प्रतियोगिता में शामिल हुए 122 प्रतिभागी

श्री सनातन धर्म गीता भवन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी के मौके पर आयोजित भजन गायकी प्रतियोगिता में 122 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का गैंड फिनाले 13 अगस्त को एफआरआई के...

भजन प्रतियोगिता में शामिल हुए 122 प्रतिभागी
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 22 Jul 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री सनातन धर्म गीता भवन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी के मौके पर आयोजित भजन गायकी प्रतियोगिता में 122 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का गैंड फिनाले 13 अगस्त को एफआरआई के आईसीएफआरई में होगा। पीपल मंडी, राजा रोड में स्थित गीता भवन में हर्षल फाउंडेशन, दून संस्कृति के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क भजन गायकी प्रतियोगिता में 8 से 12 आयुवर्ग में 20, 13 से 18 आयु वर्ग में 43, 19 से ऊपर आयु वर्ग में 59 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। संयोजिका रमा गोयल ने बताया कि पहली चरण की प्रतियोगिता का ऑडिशन राउंड रविवार को भी जारी रहेगा। ऑडिशन में दून, मसूरी, ऋषिकेश, विकासनगर के अलावा अन्य शहरों से भी प्रतिभागी पहुंच रहे हैं। निर्णायक मोना कौल, नीलम सक्सेना, सोनिया आनंद, मुक्ति ने प्रतिभागियों से एक-एक भजन सुनकर अपना निर्णय दिया। तीस को सेमीफाइनल व छह अगस्त को फाइनल राउंड की प्रतियोगिता भी गीता भवन में ही होगी। ग्रैंड फिनाले आईसीएफआरई प्रेक्षागृह एफआरआई में शाम चार से छह बजे तक होगा। जिसमें राज्यपाल कृष्णकांत पाल मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। ग्रैंड फिनाले के बाद 14 व 15 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में भजन के कार्यक्रम व वीर अभिमन्यु नाटक का मंचन किया जाएगा। मौके पर गीता भवन अध्यक्ष राकेश ओबराय, उपाध्यक्ष राजीव बेरी, अमरीश ओबराय, सहायक उपाध्यक्ष अशोक विंडलास, विपिन नागलिया, भगवती प्रसाद थपलियाल मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें