ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतछह माह में ही जर्जर हो गया भारत-नेपाल को जोड़ने वाला मार्ग

छह माह में ही जर्जर हो गया भारत-नेपाल को जोड़ने वाला मार्ग

सिंचाई विभाग के अर्न्तगत भारत-नेपाल को जोड़ने वाला चार किलोमीटर प्रमुख मार्ग निर्माण के छह माह बाद ही जर्जर हो गया है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से भारत और नेपाल के नागरिकों को आवागमन में परेशानियों का...

छह माह में ही जर्जर हो गया भारत-नेपाल को जोड़ने वाला मार्ग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 21 Aug 2017 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंचाई विभाग के अर्न्तगत भारत-नेपाल को जोड़ने वाला चार किलोमीटर प्रमुख मार्ग निर्माण के छह माह बाद ही जर्जर हो गया है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से भारत और नेपाल के नागरिकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल बनबसा ने सड़क के निर्माण में हुई धांधली और इसके छह माह में ही जर्जर हो जाने की शिकायत उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर की है। उन्होंने कार्य की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल बनबसा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय महत्व के चार किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण छह माह पूर्व करवाया था। गुणवत्ता विहीन निर्माण के चलते यह मार्ग अब आवागमन के लायक नहीं रह गया है। उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई के दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें