ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतटनकपुर में कहर बनकर दौड़ी कार तीन, गायें रौंदी

टनकपुर में कहर बनकर दौड़ी कार तीन, गायें रौंदी

सोमवार रात करीब 11 बजे बनबसा की तरफ से आ रही एक एक बेकाबू कार ने रोडवेज वर्कशाप गेट के निकट सड़क किनारे बैठे तीन गोवंशीय पशुओं को रौंद दिया। अनियंत्रित गति और लापरवाही से वाहन चला रहे चालक ने अपना...

टनकपुर में कहर बनकर दौड़ी कार तीन, गायें रौंदी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 26 Sep 2017 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार रात करीब 11 बजे बनबसा की तरफ से आ रही एक एक बेकाबू कार ने रोडवेज वर्कशाप गेट के निकट सड़क किनारे बैठे तीन गोवंशीय पशुओं को रौंद दिया। अनियंत्रित गति और लापरवाही से वाहन चला रहे चालक ने अपना नियत्रण खो दिया। इससे वाहन आगे जाकर पलट गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इधर-उधर कूदकर जान बचाई। मौका पाकर आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। देर रात कहर बनकर दौड़ रही कार के पलटने से उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए थे। गौवंशीय पशुओं को कुचलने की सूचना से आक्रोशित लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। मौत बनकर दौड़ रही कार को देख लोगों में काफी गुस्सा नजर आया काफी समय तक वर्कशाप गेट और पीलीभीत चुंगी के समीप अफरा तफरी का माहौल रहा। बाद में इस घटना के संबंध में गौ सेवक और समाज सेवी वार्ड नबंर एक निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र नाथ सिंह अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने की कार्यवाही करने की तहरीर पुलिस को दी। इस संबंध में कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि घटना में लिप्त कार यूपी 21 एम 2345 को पुलिस ने सीज कर चालक गुलाबवाड़ी, पीतलनगरी, सूरज नगर थाना कठघर मुरादाबाद निवासी सोनू शर्मा पुत्र हरीनदंन प्रसाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 729 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृत गायों को पीएम के बाद दफना दिया गया है। आए दिन जानवरों के लिए काल बनकर दौड़ रहे हैं वाहन टनकपुर। सोमवार को तीन गोवंशीय पशुओं की मौत पहली घटना नहीं है। विगत दो महीनों में ही दर्जनों ऐसे गौवंशीय और अन्य मवेशियों की वाहनों की टक्कर से मौत हो गई है इससे लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है जब से एनएच चौड़ीकरण का कार्य हुआ है तब से चालकों में वाहन की गति पर नियंत्रण नहीं है। इसी के चलते आए दिन हाईवे पर हादसे हो रहे हैं। टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर औसतन प्रतिमाह दो दर्जन से अधिक मवेशी घायल हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें