ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपरिवहन विभाग ने 63 वाहनों के चालान काटे

परिवहन विभाग ने 63 वाहनों के चालान काटे

परिवहन विभाग ने तीन दिवसीय गहन चेकिंग अभियान चलाया है। 18 से 20 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान में वाहनों की फिटनेश, प्रदूषण और वाहनों के दस्तावेज आदि की जांच की जा रही है। एआरटीओ वीके सिंह ने बताया...

परिवहन विभाग ने 63 वाहनों के चालान काटे
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 19 Sep 2017 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन विभाग ने तीन दिवसीय गहन चेकिंग अभियान चलाया है। 18 से 20 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान में वाहनों की फिटनेश, प्रदूषण और वाहनों के दस्तावेज आदि की जांच की जा रही है। एआरटीओ वीके सिंह ने बताया दो दिन में विभाग ने 63 वाहनों के चालान काटे, जिनमें प्रदूषण से संबंधित प्रमाण पत्र न होना मुख्य है। उन्होंने बताया वाहन स्वामी से शीघ्र अपने वाहनों के प्रदुषण की जांच करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि समय पर प्रदूषण प्रमाण पत्र न बनवाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। टीम में आनंद सिंह भी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें