ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतआवारा कुत्तों ने छह साल के बच्चे को नोंचा, अस्पताल में भर्ती

आवारा कुत्तों ने छह साल के बच्चे को नोंचा, अस्पताल में भर्ती

आवारा कुत्तों ने सोमवार की शाम ब्लॉक चौराहे के पास छह साल के बच्चे को बुरी तरह नोंच दिया। आस-पास के लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्चे की जान बचाई। घायल बच्चे का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आवारा...

आवारा कुत्तों ने छह साल के बच्चे को नोंचा, अस्पताल में भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 26 Sep 2017 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

आवारा कुत्तों ने सोमवार की शाम ब्लॉक चौराहे के पास छह साल के बच्चे को बुरी तरह नोंच दिया। आस-पास के लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्चे की जान बचाई। घायल बच्चे का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आवारा कुत्तों के आतंक से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को मोटर स्टेशन में प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने पालिका के ईओ को ज्ञापन सौंपकर बच्चे के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और आवारा कुत्तों के आतंक से निजात न दिलाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। ब्लॉक चौराहे में भूमियां मंदिर के पास रहने वाले छह वर्षीय हिमांशु रंसवाल पुत्र मोहन सिंह रंसवाल को आवारा कुत्तों ने कई जगह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्तों के हमला बोलते ही हिमांशु ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे परिजनों और आस-पास के लोगों ने बमुश्किल कुत्तों को भगाकर बच्चे की जान बचाई। बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे के पैर, हाथ और मुंह को बुरी तरह नोचा हुआ है, लेकिन हालत खतरे से बाहर है। इस घटना से गुस्साए क्षेत्र के लोगों ने चम्पावत विकास संघर्ष समिति के युवा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह महर के नेतृत्व में नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मोटर स्टेशन में प्रदर्शन करने के बाद पालिका के ईओ अभिनव कुमार को ज्ञापन सौंपा। घायल बच्चे के उपचार के लिए आर्थिक मदद देने और आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई है। विमल पाण्डेय, अभिषेक गंगोला, कमल तड़ागी, कमल रंसवाल, राजेश जोशी, छात्रसंघ सचिव नीरज पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे। नगर पालिका के ईओ ने बताया कि आवारा कुत्तों की नशबंदी का काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें