ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतइंश्योरेंस टैक्स बढ़ाने के विरोध में सड़क पर उतरे टैक्सी चालक

इंश्योरेंस टैक्स बढ़ाने के विरोध में सड़क पर उतरे टैक्सी चालक

टैक्सी चालकों एवं मालिकों ने वाहनों का इंश्योरेंस टैक्स बढ़ाने को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था सरकार टैक्सी चालकों एवं मालिकों का उत्पीड़न कर रही है। रोड टैक्स और...

इंश्योरेंस टैक्स बढ़ाने के विरोध में सड़क पर उतरे टैक्सी चालक
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 24 Jun 2017 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

टैक्सी चालकों एवं मालिकों ने वाहनों का इंश्योरेंस टैक्स बढ़ाने को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था सरकार टैक्सी चालकों एवं मालिकों का उत्पीड़न कर रही है। रोड टैक्स और यात्री टैक्स में भी बढ़ोत्तरी कर टैक्सी चालकों को पैदल कर दिया गया है। उन्होंने शीघ्र सभी मदों में बढ़ाए गए टैक्स को वापस न लेने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। शनिवार को टैक्सी यूनियन के बैनर तले टैक्सी चालकों एवं मालिकों ने ललुवापानी तिराहे के समीप बने टैक्सी स्टैंड में इंश्योरेंश टैक्स के अलावा रोड एवं यात्री टैक्स बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि इंश्योरेंश टैक्स 1200 से बढ़ाकर 2700 रुपया कर दिया गया है। इसी प्रकार रोड टैक्स और यात्री टैक्स में भी बढ़ोत्तरी की गई है। बताया कि लोग प्राइवेट और बैंकों के जरिए फाइनेंस कर रोजी-रोटी चलाने के लिए टैक्सियां खरीदते हैं, लेकिन सरकार टैक्स बढ़ाकर उनकी रोजी-रोटी पर लात मार रही है। टैक्स बढ़ने से न तो वह बैंकों का लोन चुका पा रहे हैं और न हीं अपनी आजीविका ढंग से चला पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से बढ़ाई गई टैक्स दरों को शीघ्र वापस लेने की मांग की। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष गोपाल सिंह भंडारी और संचालक ललित मोहन भट्ट ने कहा कि टैक्स कम न करने पर टैक्सियों का संचालन बन्द कर कुमाऊं भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर गिरीश चौधरी, अशोक वर्मा, विजय चौधरी, विजय वर्मा, लक्ष्मण सिंह तड़ागी, नारायण सेठी, कृपाल जोशी, कमल बोरा, प्रकाश सिंह, ललित बोरा, मनोज गरसाड़ा, भैरव सिंह बिष्ट समेत कई टैक्सी चालक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें