ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपांच नाबालिगों को एसएसबी ने छुड़ाया, नेपाल पुलिस के सुपुर्द

पांच नाबालिगों को एसएसबी ने छुड़ाया, नेपाल पुलिस के सुपुर्द

एसएसबी 57 वीं वाहनी बूम ने शारदा बैराज स्थित बीओपी चेक पोस्ट पर पांच नेपाली नाबालिग बच्चों को मानव तस्करों के चुंगल से छुड़वाया। एसएसबी के मुताबिक उन्हें जमरानी परशुराम नगर जिला डंडेलधुरा निवासी वीरे...

पांच नाबालिगों को एसएसबी ने छुड़ाया, नेपाल पुलिस के सुपुर्द
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 19 Sep 2017 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएसबी 57 वीं वाहनी बूम ने शारदा बैराज स्थित बीओपी चेक पोस्ट पर पांच नेपाली नाबालिग बच्चों को मानव तस्करों के चुंगल से छुड़वाया। एसएसबी के मुताबिक उन्हें जमरानी परशुराम नगर जिला डंडेलधुरा निवासी वीरे कामी बालश्रम के लिए नेपाल से भारत के लोहाघाट क्षेत्र में ले जा रहा था। कम्पनी कमांडर सुनील अहलावत ने बताया कि छुड़ाए गए बच्चों में 17 वर्षीय गणेश कामी, 16 वर्षीय राजेन्द्र भीका, 17 वर्षीय तरेन्द्र लोहार, 16 वर्षीय दिनेश लोहार, 16 वर्षीय लाकेद्र कामी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसएसबी के जवानों ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की और मय बच्चों के उसे चेक पोस्ट के पार ही पकड़ लिया। उन्होंने बाद में इन नाबालिगों को ब्रह्मदेव नेपाल स्थित चौकी के एएसआई जनक बहादुर को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। चेकिंग टीम में जवान एएसआई जयकरन सिंह, मनोज, बलविन्द्र सिंह, अरुण कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें