ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावत10 से कम छात्रसंख्या वाले चम्पावत के 76 विद्यालय होंगे मर्ज

10 से कम छात्रसंख्या वाले चम्पावत के 76 विद्यालय होंगे मर्ज

जिले के 10 या उससे कम छात्रसंख्या वाले 76 विद्यालय मर्ज होंगे। इनमें प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 73 है। तीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को भी मर्ज किया जाएगा।...

10 से कम छात्रसंख्या वाले चम्पावत के 76 विद्यालय होंगे मर्ज
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 19 Sep 2017 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के 10 या उससे कम छात्रसंख्या वाले 76 विद्यालय मर्ज होंगे। इनमें प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 73 है। तीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को भी मर्ज किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने मर्ज होने वाले विद्यालयों का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को भेज दिया है। सरकार ने दस और दस से कम छात्र संख्या वाले बेसिक और जूनियर स्कूलों को मर्ज करने का निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार एक किमी के दायरे में आने वाले ऐसे सभी स्कूलों को बंद करते हुए उनका विलय दूसरे स्कूल में किया जाएगा। सरकार ने तीन किमी के दायरे में आने वाले जूनियर हाईस्कूलों का भी विलय करने का फैसला किया है। चम्पावत जिले में दस या दस से कम छात्र संख्या वाले 73 राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तीन राउप्रावि और एक रापूमावि शामिल है। सरकार के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित ऐसे 76 विद्यालयों की सूची तैयार कर विलय के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। जिला शिक्षाधिकारी बेसिक सत्य नारायण ने बताया कि मर्ज किए जाने वाले सभी प्राथमिक और जूनियर विद्यालय एक किमी से लेकर तीन किमी के दायरे में आ रहे हैं। लोहाघाट ब्लॉक का विद्यालय राप्रावि कुलौली पांच किमी और चम्पावत ब्लॉक का राप्रावि कोटकेंद्री छह किमी के दायरे में आ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी स्कूलों को मर्ज करने का शासन का आदेश उनके कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन विभाग ने सरकार के निर्णय के अनुसार जिले के उन सभी विद्यालयों को मर्ज करने का प्रस्ताव निदेशालय को भेज दिया है जिनकी छात्र संख्या 10 या उससे कम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें