ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतहरिद्वार की तर्ज पर शुरू की गई गंगा आरती में जुड़ता जा रहा है कारवां

हरिद्वार की तर्ज पर शुरू की गई गंगा आरती में जुड़ता जा रहा है कारवां

शारदा घाट में हर की पौड़ी हरिद्वार की तर्ज पर शुरू की गई गंगा आरती में श्रद्धालुओं का कारवां बढ़ता जा रहा है। नव युवक रामलीला कमेटी और मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर समिति की अगुवाई में 4 जून से सायं साढ़े छह...

हरिद्वार की तर्ज पर शुरू की गई गंगा आरती में जुड़ता जा रहा है कारवां
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 24 Jun 2017 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

शारदा घाट में हर की पौड़ी हरिद्वार की तर्ज पर शुरू की गई गंगा आरती में श्रद्धालुओं का कारवां बढ़ता जा रहा है। नव युवक रामलीला कमेटी और मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर समिति की अगुवाई में 4 जून से सायं साढ़े छह से शुरू की गई इस आरती के कार्यक्रम में शुरुआती दौर में भले ही कम लोग आए लेकिन अब प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग इसमें शिरकत कर रहे हैं। नव युवक रामलीला कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल और सचिव नीरज सिंह ने बताया शारदा नदी के प्रति लोगों में श्रद्धा व आस्था बनी रहे और नदी की स्वच्छता के लिए भी लोग जागरूक हों इसके लिए गंगा आरती शुरू की गई है। उन्होंने बताया सामान्य रूप से इसमें आरती, प्रसाद वितरण के साथ ही दियों का विसर्जन नदी में किया जाता है। लेकिन यह कार्यक्रम बहुआयामी उद्देश्यों से शुरू किया गया है। मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर समिति के सुरेन्द्र शारदा ने बताया विगत कई वर्षां से गंगा जयंती महोत्सव का अयोजन लोगों को जल के महत्व के प्रति जागरूक और अविरल निर्मल जल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए किया जाता रहा है। मन्दिर के पुजारी महंत रामनारायण दास का कहना है 13 हजार फुट ऊंचे गंगोत्री पहाड़ों से निकली गंगा का विस्तार डेढ़ हजार मील से अधिक है और माना जाता है इसमें स्नान कर सभी पाप धुल जाते हैं। इसीलिए इसकी धारा को सुरसरी यानि देवताओं की नदी कहा जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें