ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतसंयुक्त चिकित्सालय में बायोमेट्रिक मशीन दर्ज होगी उपस्थिति

संयुक्त चिकित्सालय में बायोमेट्रिक मशीन दर्ज होगी उपस्थिति

संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार से कर्मचारियों और चिकित्सकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से दर्ज होगी। मंगलवार इसके लिए अस्पताल में बायोमैट्रिक मशीन स्थापित की गई। चिकित्साधीक्षक डॉ. एचएस ह्यांकी ने...

संयुक्त चिकित्सालय में बायोमेट्रिक मशीन दर्ज होगी उपस्थिति
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 19 Sep 2017 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार से कर्मचारियों और चिकित्सकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से दर्ज होगी। मंगलवार इसके लिए अस्पताल में बायोमैट्रिक मशीन स्थापित की गई। चिकित्साधीक्षक डॉ. एचएस ह्यांकी ने मशीन में अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का डेमो किया। उन्होंने बताया संयुक्त चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों और चिकित्सकों के फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक मशीन में अपलोड किए गए हैं। प्रत्येक कर्मचारी जिसका नाम मशीन में दर्ज है वह आधार कार्ड से लिंक है सुबह आने के समय और जाने के समय मशीन में अपनी हाजिरी लगाएगा। जिस किसी कर्मचारी की फिंगर हाजरी माह में कम दर्शाएगी, उसका वेतन इसी के आधार पर काट दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें