ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावत14 ट्रैपिंग कैमरों की निगरानी में हाथीखोड़ जंगल

14 ट्रैपिंग कैमरों की निगरानी में हाथीखोड़ जंगल

वन विभाग ने हाथीखोड़ जंगल को 14 ट्रैपिंग कैमरों की निगरानी में रख दिया है। साथ ही बाघ पकड़ने के लिए वहां एक पिंजरा भी स्थापित कर लिया है। बावजूद अब तक इस जंगल में बाघ की आमद दर्ज नहीं हो पाई है। इससे...

14 ट्रैपिंग कैमरों की निगरानी में हाथीखोड़ जंगल
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 30 Jun 2017 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

वन विभाग ने हाथीखोड़ जंगल को 14 ट्रैपिंग कैमरों की निगरानी में रख दिया है। साथ ही बाघ पकड़ने के लिए वहां एक पिंजरा भी स्थापित कर लिया है। बावजूद अब तक इस जंगल में बाघ की आमद दर्ज नहीं हो पाई है। इससे वन महकमे की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। बीते शनिवार को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बस्तिया गांव से सटे हाथीखोड़ नाले के चम्पावत वन प्रभाग के कम्पाट नंबर- 15 में पड़ने वाले जंगल में घास काटने गई एक महिला को बाघ ने निवाला बना लिया था। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। बाघ इस जंगल के आसपास इससे पूर्व भी दो महिलाओं का शिकार कर चुका है। गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर बाघ पकड़ने के लिए वन विभाग को दस दिन का अल्टीमेटम दिया था। चार-पांच दिन तक वन विभाग की टीम जंगल में गश्त कर बाघ की मूवमेंट तलाशने की कोशिश में जुटी रही। बावजूद इसके टीम को सफलता नहीं मिल पाई थी। रेंजर बीके महरा ने बताया कि एक दो दिन तक बाघ की मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि बाघ पिंजरें में रखे कटरे का शिकार के लिए जरूर आएगा। जैसे ही वह पिंजरे में कैद कटरे पर हमला करने के लिए आगे बढ़ेगा वह खुद पिंजरे में कैद हो जाएगा। बहरहाल वन विभाग ने एक पिंजरा घटना स्थल पर लगा दिया है। विभाग की टीम घटना के पास ही स्थित बस्तिया चौकी से ही निगरानी रखे हुए है। उसके साथ ही उन्होंने बताया कि बूम रेंज में कुल चौदह कैमरे लगाये गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें