ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में 26 से 30 अगस्त तक होगा नंदा सुनन्दा महोत्सव

चम्पावत में 26 से 30 अगस्त तक होगा नंदा सुनन्दा महोत्सव

जिला मुख्यालय में नंदा सुनंदा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को आयोजित बैठक में महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि इस बार महोत्सव का आयोजन 26 अगस्त से 30 अगस्त तक...

चम्पावत में 26 से 30 अगस्त तक होगा नंदा सुनन्दा महोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 30 Jul 2017 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय में नंदा सुनंदा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को आयोजित बैठक में महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि इस बार महोत्सव का आयोजन 26 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जाएगा। महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए सभी लोगों का अपेक्षित सहयोग लिया जाएगा। बालेश्वर मंदिर में आयोजित महोत्सव समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव पांच दिवसीय होगा। 26 अगस्त को भव्य कलश यात्रा और झांकी के साथ इसका आगाज होगा। महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी करेंगे। महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक दिन स्कूली बच्चों की विभिन्न खेल एवं बौद्धिक प्रतियोगिताएं भी होंगी। इससे पूर्व महोत्सव समिति ने पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। तय किया गया कि महोत्सव की सभी तैयारियों को 13 अगस्त को होने वाली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। इसी दिन मेला कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव किया जाएगा। नंदा सुनंदा महोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष त्रिभुवन गिरी की मृत्यु के बाद विगत डेढ़ साल से अध्यक्ष के पद पर किसी का चुनाव नहीं किया गया है। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट शंकर दत्त पाण्डेय और संचालन विकास साह ने किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, देवी लाल वर्मा, मयूख चौधरी, मुक्तेश पचौली, नीरज साह, विजय वर्मा, नरेश जोशी, दिनेश पांडेय, सूरज प्रहरी, भुवन साह, सज्जन वर्मा, कुंदन वर्मा, लक्ष्मण तड़ागी, अशोक वर्मा, शंकर लाल वर्मा, सुदर्शन साह, मुक्तेश वर्मा, कमल पटवा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें