ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतउत्तराखण्ड सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भाजपाईयों ने बांटी मिठाई

उत्तराखण्ड सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भाजपाईयों ने बांटी मिठाई

उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और मिठाई बांटी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने सौ दिनों के कार्यकाल में कई जन कल्याणकारी योजनाएं...

उत्तराखण्ड सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भाजपाईयों ने बांटी मिठाई
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 25 Jun 2017 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और मिठाई बांटी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने सौ दिनों के कार्यकाल में कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ आम लोगों को मिलने लगा है। जिला महामंत्री रामदत्त जोशी की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने भाजपा सरकार के सौ दिन के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। गरीब एवं बेरोजगारों के हित में कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद विकास की गति तेज हो गई है। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। टनकपुर से ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर कार्यकर्ताओं ने सरकार का अभार भी व्यक्त किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस मौके पर मणिप्रभा तिवारी, उमेश जोशी, नारायण दत्त जोशी, गिरीश जोशी, बंसत तड़ागी, प्रकाश बिनवाल,सुरेश जोशी, राजेश उप्रेती मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें