ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतसीसीटीवी कैमरों से लैस होगा लोहाघाट का केंद्रीय विद्यालय

सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा लोहाघाट का केंद्रीय विद्यालय

केंद्रीय विद्यालय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय के विकास और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से विद्यालय में सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया। ...

सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा लोहाघाट का केंद्रीय विद्यालय
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 18 Sep 2017 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय के विकास और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से विद्यालय में सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी डा.अहमद इकबाल के प्रतिनिधि के तौर पर आए उप जिलाधिकारी आरसी गौतम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने विद्यालय विकास के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्राचार्य बीडी ओली ने बैठक के मुख्य बिंदुओं को समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। इसके तहत छमनिया क्षेत्र में विद्यालय के प्रस्तावित नवीन भवन तक पहुंचने के लिए पक्की रोड का निर्माण, विद्यालय में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मानकों के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने, विद्यालय के रिक्त पदों हेतु संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित करने, विद्यालय के वर्तमान अस्थाई भवन के रंग-रोगन एवं चाहरदीवारी की मरम्मत तथा विद्यालय के आस-पास असामाजिक तत्वों के जमावड़े से पठन-पाठन में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन से विद्यालय के समीप प्रात: 7.30 से 8.30 और अपराह्न 2.00 से 2.30 तक पुलिस कर्मियों की व्यवस्था करने की मांग की गई। उपजिलाधिकारी और समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से बैठक में लिए गए निर्णयकों पर उचित कार्यवाही की बात कही। बैठक में आईटीबीपी के कमांडेंट सुभाष यादव के प्रतिनिधि सहायक सेनानी डॉ. अंबरीश कुमार, एनआर राय, रीता देवी, आनंद सिंह धौनी, भैरव दत्त राय, डॉ.जितेंद्र जोशी और गौरव यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें