ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलोहाघाट क्षेत्र के कई मकान आए खतरे की जद में

लोहाघाट क्षेत्र के कई मकान आए खतरे की जद में

भारी बारिश के कारण लोहाघाट ब्लाक में खूना से बलांई जाने वाले मार्ग का मलबा लाइन में आने से पेयजल योजना ध्वस्त हो गई। पुलहिंडोला में पूरन राम पुत्र संतोष राम और मटियानी में मलबा आने से योगेश का घर...

लोहाघाट क्षेत्र के कई मकान आए खतरे की जद में
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 06 Jul 2017 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भारी बारिश के कारण लोहाघाट ब्लाक में खूना से बलांई जाने वाले मार्ग का मलबा लाइन में आने से पेयजल योजना ध्वस्त हो गई। पुलहिंडोला में पूरन राम पुत्र संतोष राम और मटियानी में मलबा आने से योगेश का घर खतरे की जद में आ गया है। दिगालीचौड़ के कृष्ण सिंह के आंगन की दिवार ध्वस्त हो गई। सैलपेडू के दीपक पंत के मकान का आंगन ध्वस्त होने के साथ उनके खेत बह गए। विकास खंड बाराकोट में रैघाड़ी के धर्म सिंह, चौमेल वल्सों के लक्ष्मण सिंह, सील के भूपाल सिंह, हीरा सिंह के आंगन की दीवार ध्वस्त होने से मकान को खतरा पैदा हो गया है। तड़ाग के भूपाल सिंह की गाय की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत हो गई। विकास खंड पाटी में जीआईसी पनियां की सुरक्षा दीवार ढह गई। पाटी के मोहन सिंह, खरहीं के शिवराज सिंह, निलौटी के घनश्याम भट्ट, बिंगराकोट के बलराम, मछियाड़ के जोत सिंह, मंगललेख के राजेंद्र सिंह, चलथिया के प्रकाश सिंह के आंगन की दीवार भी भारी बारिश की भेंट चढ़ गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें