ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतभारी बारिश से टनकपुर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त

भारी बारिश से टनकपुर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शारदा नदी के निचले तथा तटवर्ती क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। हालांकि इससे अब तक किसी भी प्रकार से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। एसडीएम अनिल चन्याल...

भारी बारिश से टनकपुर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 06 Jul 2017 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शारदा नदी के निचले तथा तटवर्ती क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। हालांकि इससे अब तक किसी भी प्रकार से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। एसडीएम अनिल चन्याल ने बताया अतिवृष्टि और बाढ़ से निपटने क लिए प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबन्धन टीम ने सभी संसाधन तैयार रखे हैं। हर स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है। वहीं, शारदा नदी का जल स्तर सुबह 6 बजे 71576 क्यूसेक पहुंच गया था। बैराज कंट्रोल रूम से मिली जानकारी मुताबिक अपराहन 3 बजे यह बढ़कर 120000 क्यूसेक पहुंच गया था। बारिश से शारदा घाट के तटीय क्षेत्र, बंगाली कॉलोनी, ककरालीगेट, आमबाग, विष्णुपुरी कॉलोनी, मनिहारगोठ आदि के कई हिस्से भी जल मग्न हो गए हैं। बारिश की वजह से टनकपुर के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार रात से बिजली भी गुल हो गई, जो गुरुवार अपराह्न दो बजे सुचारु हो पाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें