ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतश्रम विभाग के कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

श्रम विभाग के कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

टनकपुर वर्मा लाइन स्थित श्रम विभाग कार्यालय में एक कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने वीडियो की जांच के लिए एसडीएम अनिल चन्याल...

श्रम विभाग के कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 03 Jul 2017 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर वर्मा लाइन स्थित श्रम विभाग कार्यालय में एक कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने वीडियो की जांच के लिए एसडीएम अनिल चन्याल को मौके पर भेजा। एसडीएम ने विभाग कार्यालय में छापा मार कर मामले की पड़ताल की कोशिश की। उस दौरान एसडीएम को मौके पर केवल एक ही कर्मचारी तैनात मिला। एसडीएम ने उस कर्मचारी से पछताछ भी की। हालांकि अब तक आरोपी कर्मचारी की शिनाख्त प्रशासन पूर्ण रूप से नहीं कर पाया है। इस वक्त टनकपुर श्रम विभाग कार्यालय में तैनात श्रम अधिकारी के पास किच्छा, पिथौरागढ़ और चम्पावत का चार्ज है। विधायक गहतोड़ी ने कहा कि इस तरह से अगर मजदूरों को लूटा जा रहा है तो यह निंदनीय है। ऐसे कर्मचारियों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल वीडियो की सत्यता जांची जा रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस वीडियो को किसने शूट किया। उसके बाद ही आगे की कर्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें