ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतगौसदन के भूसा घर में आग लगने से हजारों का नुकसान

गौसदन के भूसा घर में आग लगने से हजारों का नुकसान

लोहाघाट के मड़ पसौली स्थित मां कामधेनु वात्सल्य सेवाधाम ट्रस्ट गौसदन के भूसा घर में आग लगने से हजारों रुपये का भूसा और घास जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि गौसदन के पास रहने वाले मवेशियों को कोई नुकसान...

गौसदन के भूसा घर में आग लगने से हजारों का नुकसान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 03 Jul 2017 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहाघाट के मड़ पसौली स्थित मां कामधेनु वात्सल्य सेवाधाम ट्रस्ट गौसदन के भूसा घर में आग लगने से हजारों रुपये का भूसा और घास जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि गौसदन के पास रहने वाले मवेशियों को कोई नुकसान नही पहुंच पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे गौसदन के पास बने भूसाघर में अचानक आग लग गई। पशुओं की देखरेख में लगे चौकीदार भगवान सिंह ने भूसा घर से धुंआ उठता देख इसकी सूचना ट्रस्ट के संचालक शंकर दत्त पांडेय को दी। हो-हल्ला होने के बाद आसपास के लोग भी वहां पर जमा हो गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। शंकर पांडेय ने बताया कि लोगों की ओर से दिए जाने वाले सहयोग से ही चारे का इंतजाम किया गया था। उन्होंने बताया कि आग लगने से करीब 22 हजार रुपये का भूसा और घास जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना पर पटवारी हीरा बल्लभ जोशी ने मौका मुआयना कर क्षति का जायजा लिया। पांडेय ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें