ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतमतदाताओं का नाम जोड़ने में लापरवाही की तो नपेंगे कर्मचारी

मतदाताओं का नाम जोड़ने में लापरवाही की तो नपेंगे कर्मचारी

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में छूट गए मतदाताओं के नाम पंजीकृत करने में लापरवाही बरती गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए घर-घर जाकर...

मतदाताओं का नाम जोड़ने में लापरवाही की तो नपेंगे कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 03 Jul 2017 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में छूट गए मतदाताओं के नाम पंजीकृत करने में लापरवाही बरती गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने सभी बीएलओ को सख्त निर्देश देते हुए घर-घर जाकर ईमानदारी से ड्यूटी का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 21 वर्ष के नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का काम एक जुलाई से शुरू हो चुका है जो 31 जुलाई तक चलेगा। जिला कार्यालय सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों और बीएलओ के साथ आयोजित बैठक में एडीएम हेमन्त कुमार वर्मा ने युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। बताया कि 31 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर ऐसे नागरिकों की जांच करेंगे जो निर्वाचन नामावली में आने से वंचित रह गए हैं। एडीएम ने मतदाता का नाम जोड़ने में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश चन्द्र जोशी, बसपा के आनन्द प्रसाद और प्रभारी दिनेश चैड़ाकोटी, कांग्रेस के सचिव सूरज प्रहरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एमसी जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें