ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतउफान पर किरोड़ा नाला, बहने से बची पूर्णागिरि आए श्रद्धालु की कार

उफान पर किरोड़ा नाला, बहने से बची पूर्णागिरि आए श्रद्धालु की कार

पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश से पूर्णागिरि रोड स्थित किरोड़ा नाला और बाटनागाड़ उफान पर आ गया है। रविवार सुबह करीब सात बजे से ही किरोड़ा नाले का जल स्तर बढ़ने लगा था। दिन के समय पानी का स्तर...

उफान पर किरोड़ा नाला, बहने से बची पूर्णागिरि आए श्रद्धालु की कार
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 02 Jul 2017 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश से पूर्णागिरि रोड स्थित किरोड़ा नाला और बाटनागाड़ उफान पर आ गया है। रविवार सुबह करीब सात बजे से ही किरोड़ा नाले का जल स्तर बढ़ने लगा था। दिन के समय पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु तथा ग्रामीण घंटों रास्ते में फंसे रहे। सुबह के समय कोचिंग जाने वाले बच्चे भी गन्तव्य तक काफी देर से पहुंचे। बारिश से पूर्णागिरि रोड नागा बाबा के आश्रम के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। मानसून के शुरूआती दौर में ही क्षेत्र में बरसाती नाले अपने उफान पर आ गए हैं। किरोड़ा नाले और बाटनागाड़ के बढ़ते जल स्तर के कारण मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी झेलनी पड़ी। रविवार को उफनाए किरोड़ा नाले को पार करते समय एक श्रद्धालु की कार बीच नाले में फंस गई। कार को स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम की मदद से बहने से बचा लिया गया। एनएचपीसी प्रबंधक ने स्थानीय लोगों से शारदा नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि नहर का जल स्तर प्रतिदिन बढ़ रहा है जिससे बैराज गेट को कभी भी खोला जा सकता है। बताया कि असमान्य परिस्थिति में बगैर सायरन बजाए भी बैराज गेट खोले जा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें