ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतफोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने का काम शुरू

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने का काम शुरू

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने से छूटे 18 से 21 वर्ष के नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का काम पहली तारीख से शुरु हो गया है। बीएलओ 31 जुलाई तक घर-घर जाकर जांच और सत्यापन के...

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने का काम शुरू
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 01 Jul 2017 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने से छूटे 18 से 21 वर्ष के नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का काम पहली तारीख से शुरु हो गया है। बीएलओ 31 जुलाई तक घर-घर जाकर जांच और सत्यापन के साथ प्रारूप-6, 7 और 8क प्राप्त करेंगे। इस संबंध में शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एडीएम हेमन्त कुमार वर्मा ने बीएलओ का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थाओं, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं आदि में युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए। कहा कि 31 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर ऐसे नागरिकों की जांच करेंगे जो निर्वाचन नामावली में आने से वंचित रह गए हैं। ऐसा पाए जाने पर उसका नाम निर्वाचक नामावली में अंकित करने के लिए प्रारूप-6 भरा जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों से लम्बे समय से क्षेत्र में निवास नहीं कर रहे और मतदान में प्रतिभाग न करने वाले लोगों के नाम की जानकारी देने की अपील की। ताकि प्रारूप-7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश चन्द्र जोशी, बसपा के आनन्द प्रसाद और प्रभारी दिनेश चैड़ाकोटी, युवा लोक सभा क्षेत्र के सचिव सूरज प्रहरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एमसी जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें