ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में जीएसटी के विरोध में बंद का रहा व्यापक असर

चम्पावत में जीएसटी के विरोध में बंद का रहा व्यापक असर

जीएसटी के विरोध में शुक्रवार को चम्पावत बाजार पूरी तरह बंद रहा। इसमें मेडिकल स्टोर भी शामिल रहे। गुस्साए व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में मोटर स्टेशन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रतिष्ठानों के...

चम्पावत में जीएसटी के विरोध में बंद का रहा व्यापक असर
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 30 Jun 2017 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जीएसटी के विरोध में शुक्रवार को चम्पावत बाजार पूरी तरह बंद रहा। इसमें मेडिकल स्टोर भी शामिल रहे। गुस्साए व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में मोटर स्टेशन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रतिष्ठानों के बन्द होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए इधर-उधर भटकते रहे। व्यापारियों ने जीएसटी के दस बिन्दुओं को लेकर आपत्ति जताई। बिल विरोध में सब्जी की दुकान से लेकर चाय के ठेले तक सब बंद रहे। प्रदर्शन करने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, बसंत तड़ागी, कवींद्र तड़ागी, दीपक धौनी, कमलेश राय, कैलाश अधिकारी, विजय पांडे विकास साह, विजय वर्मा, हेमंत वर्मा आदि शामिल रहे। उधर बाराकोट में भी सभी दुकानें बंद रहीं। लोहाघाट में बंद का मिलाजुला असर लोहाघाट। जीएसटी के कड़े प्रावधानों में संशोधन की मांग को लेकर लोहाघाट के व्यापारियों ने भी शुक्रवार को दुकानें बंद रखीं। हालांकि कुछ मेडिकल स्टोर, पान, मिठाई, होटल, सब्जी और चाय की दुकानें आंशिक रूप से खुली रही। व्यापार संघ के अध्यक्ष भैरव राय ने व्यापारी वर्ग की समस्याओं को देखते हुए जीएसटी के प्रावधानों में संसोधन की मांग उठाई। इस बीच हुई बैठक में कीर्ति बगौली, गणेश दत्त खर्कवाल, विपिन वर्मा, महेन्द्र सिंह ढेक, प्रकाश जोशी, जीवन चन्द्र पुनेठा, देवेन्द्र राय, हेमंत पांडेय, भीम दत्त बगौली, सुरेन्द्र बोहरा, पप्पू वर्मा, जगदीश खर्कवाल, धर्मानंद पांडेय आदि मौजूद रहे। जीएसटी के विरोध में बाजार बंद टनकपुर। जीएसटी लागू करने के विरोध में शुक्रवार को टनकपुर बाजार भी बंद रहा। व्यापारियों ने कहा कि सरकार इसे लागू कर रही है बावजूद इसके वह इसका लगातार विरोध करेंगे। बिल वापस नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। वैसे तो हर शुक्रवार को यहां बाजार में साप्ताहिक बंदी रहती है। बावजूद इसके व्यापार मंडल के सदस्य बाजारों में स्थितित जांचने के लिए दिन भर घूमते रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश मुरारी ने बताया कि सभी व्यापारी एक साथ हैं और जीएसटी का विरोध करते है। बनबसा में नेपाली नागरिक भी हुए परेशान बनबसा। जीएसटी के विरोध में बनबसा बाजार पूरी तरह बंद रहा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जीएसटी को न सिर्फ व्यापारियों के लिए बल्कि आम आदमी के लिए भारी बोझ बताया। बाजार बंद रहने से आज नेपाल को होने वाला व्यापार भी पूरी तरह ठप रहा। भारतीय सीमा से सटे नेपाल के दर्जनों गांवों के लोग दैनिक जरूरतों की खरीदारी के लिए बनबसा पर ही निर्भर है। बंदी के चलते नेपाली नागरिकों को भी दिक्कतें उठानी पड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें