ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलोहाघाट डिग्री कालेज में शीघ्र लागू होगा ड्रेस कोड

लोहाघाट डिग्री कालेज में शीघ्र लागू होगा ड्रेस कोड

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब प्रत्येक छात्र-छात्राओं को निर्धारित ड्रेस पहनकर ही कॉलेज परिसर में प्रवेश मिलेगा। यह निर्णय छात्रसंघ और महाविद्यालय प्रशासन की संयुक्त बैठक में लिया गया।...

लोहाघाट डिग्री कालेज में शीघ्र लागू होगा ड्रेस कोड
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 29 Jun 2017 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब प्रत्येक छात्र-छात्राओं को निर्धारित ड्रेस पहनकर ही कॉलेज परिसर में प्रवेश मिलेगा। यह निर्णय छात्रसंघ और महाविद्यालय प्रशासन की संयुक्त बैठक में लिया गया। ड्रेस कोड चालू शिक्षा सत्र से चलाया जाएगा। प्राचार्य प्रो.केकेएस नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व सम्मति से चालू शिक्षा सत्र के लिए छात्राओं के लिए भूरी कमीज, क्रीम सलवार और दुपट्टा तथा छात्रों के लिए सफेद कमीज, ग्रे पेंट पर सहमति बनी। प्राचार्य ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय को शीघ्र लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से निर्धारित ड्रेस पहनकर महाविद्यालय में आना होगा। मौके पर डा.धर्मेंद्र तिवारी, डा.जगदीश जोशी, डा.तौफिक अहमद, डा.विमला देवी, डा.कमलेश भाकुनी, डा.रुचिर जोशी, डा.विद्या कुमारी, डा.अर्चना त्रिपाठी, छात्र संघ अध्यक्ष निखिलेश गहतोड़ी, छात्रा उपाध्यक्षा प्रियंका गड़कोटी आदि मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें