ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतमोबाइल एप से क्रॉप कटिंग आकलन का प्रशिक्षण दिया

मोबाइल एप से क्रॉप कटिंग आकलन का प्रशिक्षण दिया

राजस्व तथा कृषि सांख्यिकी विभाग के माध्यम से राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों को मोबाइल एप से क्रॉप कटिंग आंकलन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम हेमंत कुमार वर्मा...

मोबाइल एप से क्रॉप कटिंग आकलन का प्रशिक्षण दिया
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 17 Jun 2017 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व तथा कृषि सांख्यिकी विभाग के माध्यम से राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों को मोबाइल एप से क्रॉप कटिंग आंकलन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्र में जाकर पड़ताल कार्य और क्रॉप कटिंग के लिए मोबाइल एप का रजिस्ट्रेशन तथा मोबाइल एप के संचालन का पूर्ण ज्ञान सम्बधित अधिकारियों से प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिला सभागार में शनिवार को हुए प्रशिक्षण के दौरान एडीएम ने एसडीएम और तहसीलदारों को पंचेश्वर बांध परियोजना के अन्तर्गत आने वाले गांवों की कृषित भूमि, जनसंख्या और सरकारी सम्पत्तियों की सूचना शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार ने पड़ताल और क्रॉप कटिंग की सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने पीएमएफबीवाई, पीएमकेएसवाई, एनएलआरएमपी आदि के महत्व को बताया। कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस वर्ष धान और मंडुवा की फसलों में 100 प्रतिशत क्रॉप कटिंग मोबाइल एप के प्रयोग से की जाएगी। सहायक सांख्यिकी अधिकारी जुगल किशोर पाण्डेय ने आगामी खरीफ की फसल में पड़ताल एवं क्राप कटिंग की कार्ययोजना को बताया गया। इस अवसर पर कुमाऊं साख्यिकी अधिकारी डॉ. दया किशन काण्डपाल, एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार नीलू चावला, गोविन्द प्रसाद, डॉ. ललित मोहन तिवारी के अलावा रजिस्ट्रार कानूनगो, राजस्व निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें