ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबनबसा बैराज चौकी से प्रभारी समेत दो कांस्टेबल भी हटाए

बनबसा बैराज चौकी से प्रभारी समेत दो कांस्टेबल भी हटाए

वसूली प्रकरण को लेकर एसपी आरसी राजगुरु के आदेश पर बनबसा बैराज चौकी के सभी पुलिस कर्मचारियों को हटा दिया गया है। एसपी ने वसूली प्रकरण सामने आने के बाद चौकी में शेष तैनात प्रभारी समेत दोनों पुराने...

बनबसा बैराज चौकी से प्रभारी समेत दो कांस्टेबल भी हटाए
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 16 Jun 2017 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

वसूली प्रकरण को लेकर एसपी आरसी राजगुरु के आदेश पर बनबसा बैराज चौकी के सभी पुलिस कर्मचारियों को हटा दिया गया है। एसपी ने वसूली प्रकरण सामने आने के बाद चौकी में शेष तैनात प्रभारी समेत दोनों पुराने सिपाहियों को भी हटा दिया है। इस मामले में एक दरोगा और चार कांस्टेबल पूर्व में ही लाइन में भेजे जा चुके हैं। मामले को आपके प्रिय हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बीते दिनों सोशल मीडिया में बैराज पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पैसों के लेनदेन का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि अंतर्राष्टीय बॉर्डर की अति संवेदनशील चौकी में रुपये लेकर लोगों को चेकिंग बगैर बॉर्डर पर आसानी से आर-पार होने दिए जा रहा था। हिंदुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद तब चौकी से पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। मामले की जांच सीओ (टनकपुर)आरएस रौतेला को सौंपी गई थी। सीओ चम्पावत प्रयाग सिंह कफलिया ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है। अवैध वसूली प्रकरण में पूरी चौकी को दोषी पाया गया है। इसी के चलते एसपी ने चौकी प्रभारी दिवान सिंह जलाल और दो सिपाहियों को भी चौकी से हटा दिया है। अब इन सभी के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें