ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतडीएम के निर्देश पर सोलर लाइट लगाने के काम में तेजी

डीएम के निर्देश पर सोलर लाइट लगाने के काम में तेजी

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हरकत में आए उरेडा विभाग ने चम्पावत के एसएसबी परिसर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने के काम को तेज कर दिया है। विभाग अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 48 सोलर लाइट...

डीएम के निर्देश पर सोलर लाइट लगाने के काम में तेजी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 07 Jun 2017 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हरकत में आए उरेडा विभाग ने चम्पावत के एसएसबी परिसर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने के काम को तेज कर दिया है। विभाग अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 48 सोलर लाइट लगा चुका है। पिछले दिनों समीक्षा बैठक में डीएम डॉ. अहमद इकबाल ने सोलर लाइट लगाने के काम के काम में हीलाहवाली बरते जाने पर परियोजना प्रबन्धक को सम्बन्धित ठेकादार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने निर्देश दिए थे। उरेडा परियोजना अधिकारी ओम कुमार ने बताया कि सोलर लाइट लगाने का काम बीएडीपी के तहत किया जा रहा है। बीएडीपी योजना को जिले में 222 सोलर लाइट लक्ष्य दिया गया है। इन सोलर लाइट लगाने का काम 40 लाख की लागत से दिल्ली की टैक्सन कम्पनी सोलर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है। कम्पनी के माध्मय से चयनित स्थान पर सोलर प्लेट,12 वोल्ट की बैटरी और एलईडी बल्ब लगाए जा रहे है। कम्पनी की और से अभी 174 सोलर लाइट लगाई जानी हैं। टैक्सन कम्पनी को एक माह के भीतर सोलर लाइट लगाने का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद विभाग कार्य की मॉनिटरिंग कर रहा है। सोलर लाइट लागने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही स्थान चयनित किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें