ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतनगर को गन्दगी मुक्त करने के लिए काम करे स्वच्छता कमेटी: डीएम

नगर को गन्दगी मुक्त करने के लिए काम करे स्वच्छता कमेटी: डीएम

नगर पालिका की ओर से स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत विकास भवन सभागार में स्वच्छता कमेटी की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने नगर को साफ...

नगर को गन्दगी मुक्त करने के लिए काम करे स्वच्छता कमेटी: डीएम
Center,HaldwaniThu, 25 May 2017 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका की ओर से स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत विकास भवन सभागार में स्वच्छता कमेटी की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने नगर को साफ सुथरा रखने के लिए कमेटी के सदस्यों को प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान चलाने और प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का प्रयोग न करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से नगर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। बुधवार शाम आयोजित बैठक में डीएम ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक सरकारी विभागों को अपना सहयोग एवं सुझाव तथा विभागीय डाटा नगर पालिका को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए अभियान चलाने को भी कहा। स्वच्छ भारत मिशन के मैनेजर महेश चौहान ने केन्द्र पोषित और शहरी विकास विभाग की ओर से संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। सीडीओ एचजी भट्ट ने नगर नगर में संचालित सभी सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करने और शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए। शहरी विकास निदेशालय के कमल भट्ट ने स्वच्छ भारत मिशन के पारित अधिनियमों की जानकारी दी। अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार ने नगर पालिका की ओर से साफ सफाई के किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जीबी जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी आरएस ऐरी, सभासद शकुन्तला गोस्वामी, दीपक तड़ागी, कलावती देवी, गिरीश चन्द्र पाण्डेय, अजय प्रहरी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें